सोनबरसा: भारत-नेपाल सीमा पर एंबुलेंस से शराब की तस्करी, एसएसबी ने युवक को पकड़ा
भारत-नेपाल सीमा के 323/13 पिलर के पास बुधवार देर रात एसएसबी जवानों ने एंबुलेंस से शराब तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया। सोनबरसा एसएसबी ने नेपाल से आ रही एंबुलेंस (BR06BK-7988) से नेपाली गौरव सोफी तीन की 889 पीस, मैकडॉल्स की 144 पीस, 375 एमएल की 48 बोतल और किंगफिशर बियर की 48 बोतलें बरामद कीं। गिरफ्तार युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर वार्