मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के जोगड़ावास बांध पर किसानों एवं सिंचाई विभाग की जल वितरण को लेकर हुई बैठक आयोजित
मारवाड़ जंक्शन के जोगड़ावास बांध पर बांध कमांड के किसानों एवं जल संसाधन सिंचाई विभाग अधिकारियों की बांध के जल वितरण को लेकर बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता सहायक अभियंता प्रीति गोदा ने की ,बैठक में 25 अक्टूबर को सिंचाई के लिए पहले पान देने पर समिति बनी, किसानों ने नहरों की सफाई करवाने की मांग सिंचाई विभाग से की।