बंगाणा: बंगाणा बाजार में अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलाने की पूरी तैयारी, दूसरे दिन भी हुई नाप-नपाई
Bangana, Una | Oct 14, 2025 कोर्ट के आदेशों के लगातार दूसरे दिन भी राजस्व विभाग की टीम ने बंगाणा बाजार में नाप-नपाई की कार्रवाई जारी रखी। सोमवार को शुरू हुई इस प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार शाम तक जारी रही। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के बाद प्रशासन अब पूरी तैयारी में है कि जल्द ही अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चलाया जा सके।