पुरैनी: पुरैनी थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
पुरैनी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मकदमपुर पंचायत में एक युवक अवैध हथियार का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रदर्शन कर रहा है। इसी सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस टीम ने जब छापेमारी की तो एक अवैध हथियार बरामद किया गया जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बहरहाल गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहे।