नवाबगंज: दलित व्यक्ति के साथ हैवानियत, दबंगों ने सिर मुंडवाया, मूंछ-भौंहें काटी और कीचड़ पोतकर किया बेइज्जत
नवाबगंज थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है। पीड़ित पप्पू दिवाकर ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर खरीदने को दिए साढ़े चार लाख रुपये मांगने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की, जातिसूचक गालियां दीं, सिर मुंडवाया, मूंछ-भौंह काटीं और चेहरे पर कीचड़ पोत दी। पुलिस ने तीन नामजद समेत अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।