राजपुर: करवां में मौजूद 2 हाथियों का दल प्रतापपुर की ओर रवाना, रेंजर ने कहा- एक सप्ताह तक जमकर मचाया उत्पात
बलरामपुर जिले के राजपुर वन पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करवा में मौजूद दो हाथियों का दल अब प्रतापपुर की तरफ वापस लौट गया है। आज दिन रविवार 12 अक्टूबर 2025 को शाम तकरीबन 5:40 पर मीडिया को जानकारी देते हुए राजपुर के रेंजर महाजन साहू ने बताया कि दो हाथियों का दल इस क्षेत्र में मौजूद था और लगभग एक सप्ताह तक जमकर आतंक मचाया था। उन्होंने बताया कि हाथियों के दल ने धा