कुदरा: फखराबाद में अधूरे नाला निर्माण से बनी मुसीबत, बाइक तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल, पढ़ने वाले बच्चे गिरकर हो रहे हैं घायल #jansamasya
Kudra, Kaimur | Nov 4, 2025 कुदरा प्रखंड के घटाव पंचायत के फखराबाद में मुख्य सड़क पर अधूरा नाला निर्माण स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है सड़क पर ही जल जमाव से पढ़ने आने जाने वाले बच्चे भी गिरकर घायल हो रहे हैं तस्वीर मंगलवार की संध्या 4:10PM बजे का है सड़क के बीच में ऊंचा नाला बना है दोनों तरफ सड़क इसी तरह छोड़ दिया गया है,पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव है।