हाटा: गोवंशों की कराह से गूंज उठा कोतवाली परिसर, वायरल वीडियो के बाद पुलिस हुई हरकत में
कुशीनगर के हाटा कोतवाली के बाहर खड़ी एक डीसीएम से गुरुवार को गोवंशों की कराह सुनाई दी तो हड़कंप मच गया। ट्रक में कई गायें और बछड़े बिना चारा-पानी के तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें पानी पिलाया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। जांच में गोवंशों के दस्तावेज वैध पाए गए।