पालकोट प्रखंड क्षेत्र के तितैया डीह गांव के रहने वाले 40 वर्षीय डोमरा खड़िया ने अपने घर के धरना में रस्सी के सहारे शनिवार के सुबह करीब 8:00 बजे फांसी लगा खुदकुशी कर ली।सूचना मिलने पर पालकोट को थाना के पुलिस राम पुकार बैठा ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गया।मृतक के परिजनों में बहन सुचिता कुमारी ने बताया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है।