शाहजहांपुर में कोला पुल पर शराब के नशे में एक डाक कर्मी को सड़क किनारे फंसा पाया गया। उसका एक पैर पुल की रेलिंग में फंसा हुआ था और वह अपनी बाइक की टंकी पर सिर रखकर लेटा था। वहां से गुजर रहे एक मीडियाकर्मी और उनके गनर ने उसे बचाया और उसके परिवार को सौंपा.