ठाकुरद्वारा: थाना डिलारी के SHO पर ₹10,000 की रिश्वत का गंभीर आरोप, शिकायतकर्ता महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
थाना डिलारी के SHO पर ₹10,000 की रिश्वत का गंभीर आरोप शिकायतकर्ता महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल महिला ने आरोप लगाया -शिकायत दर्ज कराने के एवज में SHO ने मांगी रिश्वत महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया महिला ने बताया- दो बार SSP और एक बार DIG से शिकायत करने के बावजूद दो माह से कोई कार्रवाई नहीं।