घाट कुसुंभा: बरुई गांव में मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, तीन भाई घायल
मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन भाई घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव निवासी आशीष कुमार अपनी पत्नी से फोन पर बात करते समय गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों को लगा कि आशीष उन्हें गाली दे रहा है, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच गुरुवार शुक्रवार मध्य रात्रि 12:00 बजे जमकर मारपीट हुआ।