ऊना: मतदाता हेल्पलाइन 1950 और बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा सक्रिय, डीसी जतिन ने दी जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा हेतु राष्ट्रीय मतदाता हेल्पलाइन 1950 और बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा सक्रिय की है। डीसी ऊना जतिन लाल ने बताया कि नागरिक सुबह 8 से रात 8 बजे तक टोल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी ले सकते हैं या ऐप से बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। सभी शिकायतें पारदर्शी तरीके से पोर्टल पर निपटाई जाएंगी।