फरसगांव: रहस्यमय तरीके से मां और 3 साल का बच्चा लापता, मायके वालों ने फरसगांव थाने में जल्द ढूंढने का दिया आवेदन
फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली भगवती सेठिया पति रोहित सेठिया औऱ उसका 3 साल का बच्चा 20 नवम्बर से कही लापता हैं।भगवती के लापता होने की जानकारी उसके मायके वालों को 3 दिसम्बर को मिली,जिसके बाद मायके वाले 6 दिसंबर को फरसगांव थाने में गुम होने का रिपोर्ट दर्ज कराये।भगवती का ससुराल गुहाबोरण्ड है।मायके वालों को आसंका है कि ससुराल वाले उसके साथ कुछ किया है।