कैलारस: कैलारस रेंजर हिना खान ने वन अमले के साथ की कार्रवाई, पत्थरों का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त
कैलारस रेंजर हिना खान के द्वारा वन हमले के साथ आज 19 अक्टूबर को दोपहर के समय दो अलग-अलग जगह कार्यवाही की गई। कार्यवाही में पत्थरों का अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर और ट्राली चालक सहित पकड़े हैं। पहला ट्रैक्टर गोल्हारी के पास अरुण आदिवासी चालक एवं दूसरा भुरावली के पास चालक सुरेश आदिवासी के साथ पकड़ा। दोनो पर कार्यवाई कर प्रेस नोट शाम 5:00 बजे दिया गया है।