मुंगेली: महरपुर के युवाओं की मानवता भरी पहल
शुक्रवार 7 नवम्बर 2025 सुबह 8 बजे ताम्रध्वज कस्यप ने बताया पोलियो पीड़ित बालिका चंचल ढीमर के निधन पर किया आर्थिक व खाद्यान्न सहयोग लोरमी। समीपस्थ ग्राम महरपुर के युवाओं ने सामाजिक एकता और संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्राम की 4 वर्षीया चंचल ढीमर के निधन पर युवाओं ने परिजनों को ₹4,050 नगद व 1 क्विंटल 50 किलो चावल का सहयोग प्रदान किया। गांव के युवा