गंगापुर: गंगापुर सिटी के अमित कॉलोनी महू कला में राष्ट्र जागरण ज्योति अमृत कलश यात्रा का समापन
गंगापुर सिटी शहर में शांतिकुंज हरिद्वार की सानिध्य में एक माह से चल रही राष्ट्र जागरण ज्योति अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया। यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत शुभारंभ यात्रा शहर के परिक्षेत्र सहित अमित कोलोनी, महूं कलां से सोमराज प्रजापति ने गायत्री परिवार के साथ पूजा अर्चना की। जहां रथ यात्रा महूं कलां, बैंक कोलोनी, सेवा श्यारोली सहित कई ग्रामीण क्