जबलपुर: रॉयल स्टेट कॉलोनी के घरों को बनाया ओयो होटल, स्थानीय लोग पहुंचे जिला कलेक्टर कार्यालय, बोले- गंदा धंधा बंद कराओ!
जबलपुर कटंगी बायपास रोड स्थित रॉयल स्टेट कॉलोनी के रहवासी इन दिनों खासे परेशान है, जिसके चलते आज सभी रहवासी जिला कलेक्टर कार्यालय एक ज्ञापन के साथ पहुंचे, वहीं रहवासियों ने मीडिया को बताया कि पिछले साल रॉयल स्टेट कॉलोनी में कुछ लोगों ने रहवासी घरों को oyo होटल बना दिया था, जहां आए दिन गलत काम चलते थे जिससे कालोनी का पूरा माहौल खराब होता था, जिसके विरोध में