रामपुर: 32 दिन पहले ताश का मझरा गांव में RDA की टीम ने अवैध बताकर पीएम आवास गिराया, पीड़ित ने डीएम के यहां की शिकायत
Rampur, Rampur | Dec 1, 2025 32 दिन पहले ताशका मझरा गांव के पास RDA की टीम ने अवैध मानकर पीएम आवास को गिरा दिया था, पीड़ित ने सोमवार की दोपहर 2:00 बजे जिला अधिकारी के यहां शिकायती पत्र देकर मांग की है कि मेरा मकान बीते 32 दिन पहले आरडीए की टीम ने अवैध मानकर गिरा दिया था। सरकार के पीएम आवास योजना के द्वारा मकान बनवाया गया था। उपरोक्त मामले की जांच कर कर संबंधित मामले में कार्रवाई की जावे