बिलग्राम: बरौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि मदनलाल राजपूत ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पर लगाये शमसान घाट की मिट्टी काटने के आरोप #jansamas
पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार पर विकास खण्ड सांडी के बरौली गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदनलाल राजपूत ने गंभीर आरोप लगये और शिकायत एसडीएम से की है।आरोप है की वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग गर्रा नदी पुल का निर्माण करवा रहा है निर्माण ठेकेदार द्वारा बरौली गांव में बने श्मशान घाट की मिट्टी काट डाली।