बिलग्राम: बरौली गांव के प्रधान प्रतिनिधि मदनलाल राजपूत ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पर लगाये शमसान घाट की मिट्टी काटने के आरोप <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamas nis:value=jansamas nis:enabled=true nis:link/>
पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार पर विकास खण्ड सांडी के बरौली गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदनलाल राजपूत ने गंभीर आरोप लगये और शिकायत एसडीएम से की है।आरोप है की वर्तमान में पीडब्ल्यूडी विभाग गर्रा नदी पुल का निर्माण करवा रहा है निर्माण ठेकेदार द्वारा बरौली गांव में बने श्मशान घाट की मिट्टी काट डाली।