नागौर: नागौर तहसील ऑफिस पहुंचे 24 खातेदार, पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के लिए आपसी सहमति से निपटारा
Nagaur, Nagaur | Jan 31, 2026 नागौर जिले के बापोड़ गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर आपसी समझ और एकता की एक अनूठी मिसाल पेश की गई है। पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के लिए नागौर तहसील ऑफिस पहुंचे 24-खातेदार,आपसी सहमति से निपटारा तय किया है। तहसीलदार नृसिंह टांक ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि खातेदारों ने आपसी सहमति जताई है। ताकि कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़े।