मल्हारगंज: कल से महालक्ष्मी मंदिर में 6 दिवसीय उत्सव शुरू, होंगे धार्मिक अनुष्ठान व विशेष पूजा
इंदौर में कल धनतेरस के साथ ही माँ लक्ष्मी के 6 दिवसीय उत्सव की शुरुआत होगी,इंदौर के उषा नगर इलाके में मौजूद प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर पर इस 6 दिनी उत्सव के दौरान रोजाना विशेष आयोजन किये जायेंगे,आज मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियो ने शुक्रवार 3 बजे बताया की इस 6 दिवसीय आयोजन की जानकारी दी,पदाधिकारियों ने बताया की कल ,गणेश जी और कुबेर की पूजा के साथ आयोजण की शु