सेगांव: ग्राम बन्हूर में सूखे कुएं में मादा लकड़बग्घा बच्चे सहित गिरी, बच्चे की मौत
ग्राम बन्हूर सूखे कुएं में बच्चे सहित गिरी,मादा लकड़बग्घा, बच्चें की हुई मौत वन क्षेत्र के बन्हूर में मादा लकड़बग्घा, अपने  बच्चे सहित करीब 30 फीट गहरे बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी,ग्रामीणों एवं वनकर्मियो की मदद से किया दोनों का रेस्क्यू किया गया,  वही लकड़बग्घे के बच्चें की मौत हो गई, बता दे कि, बनहुर गांव में किसान प्रकाश के कच्चे कुएं में मादा लकड़बग्घ