धरहरा थाना क्षेत्र के मस्जिद टोला गांव में9दिसम्बर के संध्या लगभग5बजे छत से पानी पाइप लगाने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट घटना में दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे,जिसमें कि धरहरा के प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने रविवार के दोपहर लगभग3बजे बताया कि मारपीट मामले में नामजद आरोपी धरहरा गांव निवासी निरंजन साव और सूरज को गिरफ्तार कर भेजा जेल