गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव में लड़की के पीड़ित परिवार से अगिआंव विधायक महेश पासवान ने सोमवार दोपहर 3 बजे मिलकर सांत्वना दिया। कहा कि भाजपा परिवार इस दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है। अपराधियों को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे। बता दे कि तीन दिन पहले खरईचा गांव के छोटेलाल राम के 6 वर्षीय पुत्री को अपराधियों ने मार कर नहर में फेक दिया था।