सागर नगर: बाघराज वार्ड में लोगो के घरों में पानी भरने से परेशान, खुली पड़ी नालियों का पानी बीमारी को दे रहा आमंत्रण #Jansamasya
शहर में कई जगह पानी के भराव से लोग काफी परेशान है, मंगलवार की शाम 5 बजे बाघराज वार्ड निवासी रहवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर में खुली पड़ी नालियों का पानी भर रहा है, जिससे उस पानी में कीड़े पड़ने लगे है। घर में बच्चे बुजुर्ग सभी रहते है उनको बीमार होने का खतरा बना रहता है। रहवासी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई...