ज़मानिया: उधरनपुर गांव में मछली मारने को लेकर विवाद, हमलावर की गिरी पिस्टल, गांव की महिला ने पुलिस को सौंपी, लाइव वीडियो हुआ वायरल
गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव में बुधवार को ताल से मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे,और अचानक गोलियों गोली चलने से मौके पर अफरातफरी मच गई।जिसमें शशि कुमार राय (63) और प्रवीन पटेल (22) गंभीर रूप से घायल हो गए।