अटेली: रामकिशन बने अटेली नपा के उपप्रधान, सभी 12 पार्षद रहे मौजूद
हरियाणा के अटेली नगर पालिका के उपप्रधान पद के चुनाव में सर्वसम्मति से रामकिशन को चुन लिया गया। इस चुनाव में चुनाव अधिकारी के रूप में एसडीएम रमित यादव मौजूद रहे। वहीं सभी 12 वार्डों के पार्षद भी चुनाव में उपस्थित रहे। चुनाव के लिए केवल एक ने ही नामांकन किया था। जिसके कारण उनको सर्वसम्मति से चुना गया। चुने गए पार्षद ने कुछ दिन पहले ही आरती राव से मुलाकात की थी