बल्ह: सहयोग स्कूल नागचला में बच्चों की मुस्कान से गूंजी दिवाली की खुशियां
Balh, Mandi | Oct 18, 2025 बल्ह उपमंडल की एसडीएम स्मृतिका नेगी ने शनिवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सहयोग स्कूल नागचला में बच्चों की चमकदार मुस्कान के साथ दिवाली से पहले का माहौल खुशियों से सराबोर रहा। चारों ओर हँसी, उमंग और उत्सव का वातावरण देखने को मिला। एसडीएम स्मृतिका नेगी ने कहा कि सहयोग स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रसन्नता ही असली दिवाली की रौनक है। उन्होंने सभी