कोरांव: कोरांव में इलाज के दौरान 12 वर्षीय किशोर की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
कोरांव थाना क्षेत्र में आज रविवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास 12 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान करपिया निवासी सौरभ पुत्र जज्जन मिश्रा के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रेत्यौरा मोड़ स्थित डा. दास बंगाली एवं मौर्य आर्टिकल व पैथोलॉजी,से जुड़ी हुई है।आरोप यह भी हैं,कि डॉक्टर दास बंगाली के पास कोई वैध डिग्री नहीं हैं।