मथानिया थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात सामने आई है। शादी समारोह से लौट रहे व्यवसायी की कार रोककर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया, कार को क्षतिग्रस्त कर डिक्की में रखे 55 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।पीड़ित अमर सिंह राजपुरोहित निवासी ओसियां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 13 दिसंबर की रात शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।