लूनकरनसर: विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया, लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के फुलदेसर गांव निवासी महिला ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना मारपीट व घर से निकलने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीकानेर से प्राप्त डाक द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी व अन्य पर मारपीट कर घर से निकलने का आरोप लगाया है।