बदलापुर: कंधीकला गाँव में घर में घुसे चोरों ने बहू पर किया हमला, लाखों के जेवर ले उड़े
तेज़ीबाजार थाना क्षेत्र के कंधीकला निवासी गणेश वर्मा के घर चोरों ने धावा बोल दिया। परिवार के सदस्य बाहर सो रहे थे, तभी चोरों ने अंदर सो रही बहू पर कांच की बोतल से हमला कर घायल कर बंधक बना लिया। इसके बाद 5 हजार रुपये नकद व लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी।