मोहखेड़: खुनाझिर में जादू टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम खुनाझिर में बुजुर्ग की हत्या की वारदात पर थाना प्रभारी विजय राव माहोरे ने बताया कि बीते दिनों प्रताप पिता बलजू धुर्वे उम्र 65 साल की हत्या अज्ञात आरोपी द्वारा की गई थी जिस पर एक शंदेही को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम पुरुषोत्तम बताया जिसे स्वीकार किया कि जादू टोने के शक में लोहे की राड से मार कर हत्या की वारदात