संझौली: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के संझौली प्रक्षेत्र में विभाग ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सभी प्रक्षेत्रों में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार की शाम 5 बजे गुप्त सूचना के आधार पर संझोली प्रक्षेत्र के सिअरूआं में छापेमारी कर विभाग ने पांच लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा। कनीय विद्युत अभियंता प्रमुदीत पटेल ने बताया कि बिजली चोरी को लेकर सिअरूआं के बिंदा देवी पर 27198.........