इटावा: स्टेट बैंक लवेदी में चोरी करने वाले 6 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, एक हुआ घायल : एसपी ग्रामीण
Etawah, Etawah | Jan 31, 2025 24/25 जनवरी की रात्रि भारतीय स्टेट बैंक शाखा लवेदी में चोरी और लूटपाट के लिए दीवार में नकब लगाकर घुस गए थे, लोकर न तोड़ पाने से बैंक से केश चोरी नहीं हो सका था लेकिन सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और अन्य सामान्य कोरी कर ले गए थे। एएसपी ग्रामीण सत्यपाल ने शुक्रवार दिन के 12 बजे हुए बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ कर 6 बदमश पकड़े है, एक पुलिस गोली से घायल हुआ है।