चौपारण: चौपारण में चुनावी सख्ती के बीच 16.50 लाख रुपये बरामद, दिल्ली की युवती हिरासत में
चौपारण:चुनावी आचार संहिता के बीच चौपारण पुलिस ने चोरदाहा चेकपोस्ट पर एक कार (JH02BV-0702) से 16.50 लाख रुपये नकद बरामद किए।पुलिस जांच में दिल्ली की युवती आकृति कनौजिया और एक युवक कार में सवार थे। सूटकेस में रखी रकम के कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए।दंडाधिकारी केदार साव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नकदी को जब्त कर लिया गया।