किसानों ने मऊरानीपुर तहसील मुख्यालय का घेराव करके एसडीएम मऊरानीपुर को ज्ञापन पत्र सौंप देवरी बांध को खुलवाने की मांग कर कहा कि हजारों बीघे जमीन देवरी बांध के पानी से प्रभावित हैं | किसान लगातार दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई | घेराव के दौरान नेता अंकित परिहार ने कहा कि हजारों बीघे किसानों की जमीन जलभराव से बचाने की मांग की |