सरीला तहसील में अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर रही। कुल 36 मतों में दोनों प्रत्याशियों जिसमें ब्रजमोहन प्रजापति और जयकुमार सिंह को बराबर 18-18 मत मिले। बराबर मत आने के कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई।