तिजारा: भिवाड़ी में कंपनी के बाहर खड़ा टेंपो चोरी, चालक ने सेंट गोविंद गोल चक्कर के पास रात को खड़ा किया था
Tijara, Alwar | Sep 24, 2025 भिवाड़ी से यूआईटी पुलिस थाना क्षेत्र में टेंपो चोरी का एक मामला सामने आया है। बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार हितेश कुमार निवासी वीरनवास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनका अशोक लीलैंड टेंपो रात करीब 11:30 बजे सोनिया फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास खड़ा किया था सुबह 5 बजे जब वह पहुंचे तो वहां टेंपो नहीं था। पुलिस जांच कर रही है।