सागर: जलंधर गांव का सराहनीय फैसला: अब न शराब बिकेगी, न कोई पिएगा, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना
Sagar, Sagar | Nov 10, 2025 ग्राम जलंधर के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में ऐतिहासिक निर्णय लिया अब गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू रहेगी। ग्रामीणों ने दोपहर 1 बजे सामूहिक बैठक कर यह प्रस्ताव पारित किया कि गांव में कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा और न ही पिएगा। तय किया गया कि यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता पाया गया तो उस पर ₹51,000 का जुर्माना, और अगर कोई शराब पीता पकड़ा गया तो ₹5000 जुर्माना।