माधौगढ़: रामपुरा थाना के सीओ अंबुज सिंह यादव ने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा थाना का आज दिन शनिवार समय लगभग 5 बजे सीओ अंबुज सिंह यादव ने थाना का निरीक्षण किया है,निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपराध रजिस्टर और साइबर क्राइम,महिला हेल्प डेक्स एवं अन्य रजिस्टर देखे और दिशा निर्देश दिए है,कहा कि अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए।जिससे अपराध न बढ़ सके और अपराधियों के मन में पुलिस का डर हो जाएं।