टोंक: पांच बत्ती निवासी व्यक्ति से धोखाधड़ी कर बदमाशों ने एटीएम का पिन जनरेट करने के बहाने निकाले ₹135300
Tonk, Tonk | Sep 16, 2025 टोंक पांच बत्ती निवासी मोहम्मद जाहिद ने सोमवार को एसपी से मिलकर शिकायत करते हुए बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उसका अकाउंट है।जिसका नया एटीएम लिया था। एटीएम मशीन पर पिन जनरेट करने की मदद की बात कह कर दो-तीन व्यक्तियों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर 135300 रुपए निकाल लिए, पीड़ित ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट भी दी है।