नानपारा: लखैहिया गांव में मधुमक्खियों के हमले में 6 लोग घायल, धान काटते समय हुए शिकार, इलाज जारी
नवाबगंज ब्लॉक के लखैहिया गांव में धान की फसल काटते समय मधुमक्खियों के हमले में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।मधुमक्खियों के डंक लगने से राम प्रसाद विश्कर्मा (28), सूरज (12), पूनम (22), गीता देवी (42), लक्ष्मी (16) और मधु (14) घायल हो गए।