बोरियो: बोरियो लैम्पस कार्यालय का ताला 10 साल बाद बीसीओ विजेन्द्र कुमार की मौजूदगी में खोला गया
बोरियो प्रखण्ड में लैम्पस कार्यलय का ताला 10 साल बाद बुधबार को 3 बजे बीसीओ विजेन्द्र कुमार व सोसाईटी के तमाम लोगो के मौजुदगी मे खोला गया । मालूम हो की 2015 में सोसाईटी के लोगो के उपर ग्रामीणों ने गबन का मामला दर्ज कराई गई थी । बीसीओ विजेन्द्र कुमार ने बताया की सोसाईटी के द्वारा प्रस्ताव ली गई । की लैम्पस को खोला जाय ।