पाकरटांड: आसनबेड़ा पंचायत में सेवा अधिकार शिविर में शामिल हुए प्रखंड प्रमुख व जिप सदस्य
पाकरटांड के आसनबेड़ा पंचायत में सेवा का अधिकार के तहत बुधवार को 12:00 बजे विशेष शिविर का आयोजन हुआ जहां पर प्रखंड प्रमुख रजत लकड़ा जिप सदस्य जोसीमा खाखा ,बीडीओ निशा तिर्की उपस्थिति हुई। जहां पर की सदस्य ने कहा कि सरकार की योजना बिना किसी देर के लोगों तक पहुंचे ,इसके लिए इस तरह का शिविर का आयोजन किया जा रहा है दौरान सभी विभाग के स्टाल लगाए गए थे।