भदेसर: सोनियाणा क्षेत्र के गांव तुर्किया खुर्द में गूंजे श्याम नाम के जयकारे, 9 कुंडीय महायज्ञ से झूम उठा श्याम धाम
आयोजकों ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि सोनियाणा के गांव तुर्कियाखुर्द में स्थित श्री खाखलिया श्याम मंदिर प्रांगण में सोमवार को 9 कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इस मौके पर 15 गांवों से आए 251 जोड़ों और सैकड़ों भक्तों ने यज्ञ वेदियों में आहुतियां अर्पित कर धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजन समिति के अनुसार तीन दिवसीय इस कार्यक्र