बैसि: अष्टमी पर माँ महागौरी की विशेष पूजा, श्रद्धा और आस्था से भरा रहा माहौल
Baisi, Purnia | Sep 30, 2025 शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को बायसी प्रखंड क्षेत्र के पूरब चौक, बायसी बाजार, सठियारा, मड़वा, गांगर हाट टोला, पूर्णियामोड़, माला, जसवा, बैरिया, आसजा समेत कई मंदिरों में अष्टमी के दिन माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप माँ महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और चारों ओर भक्ति का वातावरण दिखाई दिया।पुजारी दीपनाराय