"सावधान! अगर आप पन्ना की सड़कों पर 'जाम छलकाकर' स्टेयरिंग थामने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहरिए। क्योंकि यहाँ की ट्रैफिक पुलिस अब आपके 'नशे के सुरूर' को उतारने के लिए सड़कों पर उतर आई है। पन्ना एसपी निवेदिता नायडू के कड़े तेवरों के बाद, ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।