गम्हरिया: गम्हरिया में मतदान की तैयारी पूरी, 32 संवेदनशील बूथों पर तैनात अर्द्धसैनिक बल
6 नवंबर को पहले चरण के तहत गम्हरिया प्रखंड में मतदान होना है।प्रशासन ने शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में 32 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए हैं, जहां अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।कुल 69 मतदान केन्द्रों पर 56 हजार 372 मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 29 हजार 130 पुरुष और 27 हजार 242 महिला शा